chemistry-12th chapter-4 रासायनिक गतिकी

 

chemistry-12th chapter-4 रासायनिक गतिकी


रासायनिक गतिकी

प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई होती है
(a)समय-1
(b)मोल लीटर-1 सेकण्ड -1
(c)लीटर मोल-1 सेकण्ड -1
(d)लीटर मोल-1 सेकण्ड-1
Ans-(a)

किसी अभिक्रिया का वेग निम्नांकित प्रकार से व्यक्त होता है वेग =k[A]2[B] तो इस अभिक्रिया की कोटि होगी
(a)2
(b)3
(c)1
(d)0
Ans-(b)

किसी रासायनिक अभिक्रिया का वेग प्रभावित होता है
(a)ताप से
(b)दाब से
(c)सांद्रता से
(d)तनुता से
Ans-(a)

किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया का वेग स्थिरांक निर्भर नहीं करता है
(a)ताप पर
(b) दाब पर
(c)अभीकारकों की सांद्रता पर
(d)सक्रियण ऊर्जा पर
Ans-(c)

किसी रसायनिक अभिक्रिया मैं ढाल का मान खींचा जाता है
(a) ताप व दाब के मध्य
(b)दाब एवं सांद्रण
(c)log K तथा 1/T के मध्य
(d)ताप एवं √P के मध्य
Ans-(c)

अधिकांश अभिक्रियाओं के लिए संक्रियण ऊर्जा 50 KJ/mol है इस अभिक्रिया के लिए ताप गुणांक होगा
(a)लगभग 2
(b)लगभग 3
(c)less than 1
(d)>4
Ans-(a)

एक रसायनिक अभिक्रिया 300k तथा 280k पर कराई जाती है तब वेग स्थिरांक क्रमशः k1 तथा k2 पाए जाते हैं तब
(a)k2=4k1
(b)k2=2k1
(c)k2=0.25k1
(d)k2=0.5k1
Ans-(c)

अभिक्रिया की संक्रियण ऊर्जा निर्धारित की जाती है
(a)क्रियाधार समय ग्राफी खींच कर
(b)वेग समय ग्राफ खींच कर
(c)दो विभिन्न तापों पर वेग स्थिरांक की गणना करके
(d)इनमें से किसी से नहीं
Ans-(c)

एक रेडियोएक्टिव पदार्थ का विघटन स्थिरांक 0.58 /hr है इसका अर्द्ध आयु काल होगा
(a)8.2hr
(b)5.2hr
(c)1.2hr
(d)2.4hr
Ans-(b)

एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 40 days है औसत आयु होगी
(a)5.76 days
(b)57.6 days
(c)646 days
(d)4.56 days
Ans-(b)

अभिक्रिया के पश्चात् उत्प्रेरक की मात्रा
(a)अपरिवर्तित रहती है
(b)परिवर्तित हो जाती है
(c) बढ़ जाता है
(d) घट जाती है
Ans-(a)

किसी रासायनिक अभिक्रिया में वेग निर्धारक पद होता है
(a) मंद पद
(b)मध्यम पद
(c)प्रारम्भिक पद
(d)अंतिम पद
Ans-(a)

k=Ce-E/RT मैं C निरूपित करता है
(a) आवृत्ति गुणन को
(b)कार्यशील ऊर्जा को
(c)कार्यरत अणु को
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

यदि वेग नियतांक की इकाई M/S हो तो अभिक्रिया की कोटि होगी
(a)0
(b)1
(c)0.5
(d)2
Ans-(a) |

किसी शून्य कोटि की अभिक्रिया की दर
(a) निश्चित होती है
(b)समय के साथ घटती हैं
(c)समय के साथ बढ़ती है
(d)कभी घटती है कभी बढ़ती है
Ans-(a)

उदासीनीकरण की क्रिया को पूर्ण होने में समय लगता है
(a)10 सेकंड
(b)10-10सेकंड
(c)100 सेकंड
(d)10-2Ans-(b)

किसी रासायनिक अभिक्रिया का अधिकतम वेग होता है
(a)10-5सेकंड
(b)10-12सेकंड
(c)10-3सेकंड
(d)10 सेकंड
Ans-(b)

किसी उत्प्रेरक के उपस्थिति के कारण ऊर्जा अवरोध की ऊर्जा
(a)बढ़ती है
(b) घटती हैं
(c)अप्रभावित रहती है
(d)स्थिर रहती है
Ans-(b)

उत्प्रेरक के उपस्थिति के कारण ऊर्जा अवरोध की ऊर्जा का मान
(a)बढ़ती है
(b)घटती हैं
(c)स्थिर रहती है
(d) कभी घटती है कभी बढ़ती है
Ans-(b)

अभिक्रिया जिसका वेग नियतांक 2.0x10-3 सेकंड है इस अभिक्रिया की कोटी होगी
(a)0
(b)1
(c)2
(d)3
Ans-(b)

प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए t1/2 का मान होता है
(a)0.6/k
(b)0.693/k
(c)0.10/k
(d)0.93/k
Ans-(b)

किसी अभिक्रिया में 2 ग्राम पदार्थ 24 घंटे में 0.5 ग्राम रह जाता है तो उस पदार्थ की अर्ध आयु होगी
(a)8hrs
(b)16hrs
(c)12hrs
(d)6hrs
Ans-(c)

यदि 31/32 भाग पदार्थ का 200 दिनों में क्षय करता हैं तो इसकी अर्ध आयु होगी
(a)40 दिन
(b)50 दिन
(c)80 दिन
(d)20 दिन
Ans-(a)

शून्य कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई है
(a)लिटर /से
(b)लिटर /मोल
(c)मोल /से
(d)मोल /लिटर से
Ans-(d)

यदि 63/64 भाग एक पदार्थ का 30 घंटे में क्षय करता है तो पदार्थ की अर्ध आयु होगी
(a)6hrs
(b)5hrs
(c)15hrs
(d)20hrs
Ans-(b)

निम्न में से किस समीकरण द्वारा त्वरित वेग बताया गया है
(a)-dc/dt
(b)-dx/dt
(c)-dt/dc
(d)+dc/dt
Ans-(a)

किसी रसायनिक क्रिया की दर
(a) ताप बढ़ने के साथ घटती हैं
(b)ताप बढ़ने के साथ बढ़ती हैं
(c)टावर निर्भर नहीं करती हैं
(d)सांद्रता पर निर्भर नहीं करती हैं

किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले अनु परमाणु अथवा मूलकों की संख्या कहलाती है
(a)अनु संख्या
(b)कोटी
(c) अभिक्रिया वेग
(d)साम्य स्थिरांक
Ans-(a)

प्रथम कोटि की अभिक्रिया की इकाई होती है
(a)सेकंड-1
(b)सेकंड-2
(c)मॉल /लीटर
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

दूसरे क्रम की अभिक्रिया में k की इकाई होती हैं
(a)liter/sec mol
(b)liter/mol
(c)1/sec
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

H2 तथा Cl2 के संयोग से HCl का बनना किस कोटि की रासायनिक अभिक्रिया है
(a)प्रथम
(b)द्वितीय
(c)तृतीय
(d)शून्य कोटि
Ans-(d)

एथिल एसीटेट का जल अपघटन उदाहरण है
(a)शून्य कोटि की अभिक्रिया
(b),प्रथम कोटि की अभिक्रिया
(c)द्वितीय कोटि की अभिक्रिया
(d)तृतीय कोटि की अभिक्रिया
Ans-(b)

एक रासायनिक अभिक्रिया की अर्द्ध आयु होगी

किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर करता है
(a)परमाणु भार
(b)समतुल्य भार
(c)अणु भार
(d)सक्रिय भार
Ans-(d)

शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए
(a)t1/2∝a
(b)t1/2∝1/a
(c)t1/2∝a2
(d)t1/2∝1/a2
Ans-(a)

यदि अभिक्रिया का दर rate=K[A]2[B] द्वारा व्यंजित हो तो अभिक्रिया की कोटि होगी
(a)2
(b)3
(c)1
(d)0
Ans-(b)

12853I (t=25min) की 50 मिनट के पश्चात शेष मात्रा होगी
(a)1/4
(b)1/2
(c)1/3
(d)None of these
Ans-(a)

प्रथम कोटि के अभिक्रिया का अर्द्ध आयु निर्भर करती है
(a)प्रतिकारक के प्रारम्भिक सांद्रण पर
(b),तापक्रम पर
(c)दाब पर
(d),इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)

यदि dx/dt=k[H+n और जब pH 2 से 1 करने पर प्रतिक्रिया का दर 100 गुणा हो जाती है तो प्रतिक्रिया की कोटि है
(a)1
(b)2
(c)3
(d)0
Ans-(a)

Comments